Bada Mangal e-Bhandara, Akhil Bhartiya Brahm Samaj, Lucknow

Bada Mangal e-Bhandara 

@

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज, लखनऊ इकाई

ON

22.06.2021 (Tuesday) 10:30 PM

आयोजक – अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की लखनऊ इकाई  

ई- आमंत्रण
अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की लखनऊ इकाई के तत्वावधान में चौथे बड़े मंगल का आयोजन दिनाँक 22 जून को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, राजाजीपुरम लखनऊ में प्रातः 10.30 बजे से किया गया है जिसमें अस्पताल चौराहे पर स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण एवं तत्पश्चात अस्पताल में जूस व भोजन वितरण किया जाएगा! इस अवसर पर कुछ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा! कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लखनऊ के सचिवालय से रिटायर्ड समीक्षा अधिकारी श्री शिव मूर्ति पाण्डेय जी एवं बाबू जगजीवन राम सुरक्षा बल एकेडमी के सहायक कमान्डेंट श्री आर. एस. चौबे जी आदि उपस्थित रहेंगे! कार्यक्रम में आपकी समय से उपस्थिति प्रार्थनीय है ! इसके अतिरिक्त अपराह्न 1 बजे से संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजीव शुक्ला जी के निवास(सेन्ट एन्थोनी स्कूल के पास, जयप्रकाश नगर, आलमबाग, लखनऊ) में भी सुन्दरकाण्ड का पाठ तथा भण्डारे का आयोजन किया गया है! आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

देवेन्द्र शुक्ल, महामंत्री अखिल भारतीय ब्रह्म समाज