मंगल प्रसाद हेतु सहयोग
कोरोना के प्रकोप से पूरा देश कराह रहा है।
कोरोना आज नहीं तो कल होना ही है !!
हमे इस युद्ध को जीतने के लिए आवशयक प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है और बनाये रखना है।
इसी कारण मंगलमान ई-भंडारे में हम प्रसाद के रूप में हनुमान जी की शक्ति से युक्त आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण करते है जो निरंतर जारी है।
ताकतवर होते कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही हम भी अधिक ताकत के साथ इस संजीवनी बूटी को अधिकाधिक भक्तो तक वितरित करने के लिए संकल्पित है। साथ ही प्रयासरत है उन परिवारों तक भोजन, आवश्यक सामान एवं दवाईयों को पहुचाने का जहां सभी कोविड +ve है।
आपका छोटा सा सहयोग इसे गतिमान करने के लिए अभिनंदनीय होगा।
अनेको सरकारी, सामाजिक संस्थाएं चुनौतियों से निपटने का प्रयास कर रही है। परंतु, समस्या इतनी विकराल है कि प्रयासों की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाते जाने की आवश्यकता है।
हम जन सहयोग से यथासंभव दीपक जलाने का प्रयास कर रहे है और आपसे भी निवेदन करते हैं कि आपदा की इस घड़ी में थोड़ा सा कष्ट सहकर भी "नर सेवा नारायण सेवा" का भाव लाकर मानवता की रक्षा के लिए आगे आएं।
आइये मिलजुल कर मंगल भाव का विस्तार करे।
हम सेवा के आदर्श भगवान हनुमान से करवद्ध प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे अंतःकरण में साहस, शौर्य, पराक्रम, सेवा का संचार कर इस महामारी से बच निकलने का मार्ग प्रशस्त करे।
"सभी के मंगल की कामना ही मंगलमान है "
यथासंभव सहयोग करे-