Bada Mangal e-Bhandara, Maharshi Pariwar, Lucknow

Bada Mangal e-Bhandara 

@

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ

ON

22.06.2021 (Tuesday) 1:30 PM

आयोजक – महर्षि परिवार, लखनऊ  

ई- आमंत्रण
जय गुरुदेव!

आप सभी लोगों को अत्यंत प्रसन्नता के साथ अवगत कराना है कि कल ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल दिनांक- २२/०६/२०२१ पर महर्षि परिवार विगत ०४ वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूज्यनीय महर्षि जी के आशीर्वाद से और आप सभी लोगों के सहयोग से महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के रिसेप्शन एरिया में सुन्दर काण्ड का पाठ प्रातः ११:०० बजे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन दोपहर ०१:३० मिनट पर कोविड-१९ के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए किया जा रहा है। आप सभी लोगों के लिए सुन्दर काण्ड में भाग लेने हेतु जूम का लिंक उपलब्ध है एवं प्रसाद आपके कार्य स्थल पर पहुंचाने की उत्तम व्यवस्था भी की गई है।

Join Zoom Meeting
https://us05web.zoom.us/j/83870799726?pwd=eHRjT3g2WjVEMUJZZ2xVdk1uRUwrUT09

Meeting ID: 838 7079 9726
Passcode: 12345

धन्यवाद!
जय गुरुदेव!