चलो चलो रे भा‌ई चलो चलो …..

दूसरे मंगल के अवसर D-315, Indira Nagar, Lucknow – 226016 पर भंडारा लगाने वाले श्री राकेश पुरी जी ने अपना मंगल सन्देश इन पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त किया है.

मेरे दर मंगल भंडारा लागा
चलो चलो रे भा‌ई चलो चलो ।
प्रसाद जो ले है वही सुहागा
चलो चलो रे भा‌ई चलो चलो ।

श्रद्धा सित दीप जलाया है
कर जोर प्रभू को बुलाया है ।
प्रभु राम लखन संग आयेंगे
भक्तों की आस पुजायेंगे ।
ले अक्षत, रोली, चंदन, धागा
चलो चलो रे भा‌ई चलो चलो ।

हनुमंत भंडारे में आकर देखो
प्रभु सम्मुख जोत जलाकर देखो ।
भक्तों को पुष्प चढ़ाते देखो
हर एक को शीश नवाते देखो ।
गाते गाते जय हनुमत रागा
चलो चलो रे भा‌ई चलो चलो ।

Leave a Comment