दूसरे मंगल के अवसर D-315, Indira Nagar, Lucknow – 226016 पर भंडारा लगाने वाले श्री राकेश पुरी जी ने अपना मंगल सन्देश इन पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त किया है. मेरे दर मंगल भंडारा लागा चलो चलो रे भाई चलो चलो ।प्रसाद जो ले है वही सुहागा चलो चलो रे भाई चलो चलो । श्रद्धा सित दीप जलाया हैकर जोर प्रभू को बुलाया है ।प्रभु राम लखन संग आयेंगे भक्तों की आस पुजायेंगे ।ले अक्षत, रोली, चंदन, धागाचलो चलो रे भाई चलो चलो । हनुमंत भंडारे में आकर देखो प्रभु सम्मुख जोत जलाकर देखो ।भक्तों को पुष्प चढ़ाते देखोहर एक Read More
“भण्डारा हमारी श्रद्धा है, तो स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी। स्वच्छता का ध्यान रक्खें, और प्रसाद का मान रक्खें ।।” भण्डारे के प्रसाद को Status symbol मत बनाएंः हम सामान्य तौर पर पूजा के निमित्त जो प्रसाद बांटते हैं हनुमानजी.को उसका ही भोग लगाएं और वितरित करें । माँ दुर्गा का प्रसाद पूडी, चना और हलवा है, हनुमान जी को लड्डू और बूंदी प्रसाद चढता है जो उनको प्रिय भी है । गर्मी होने के नाते शरबत रखना भी उचित होगा । भण्डारे में पूडी सब्जी तो उचित लगता है पर.. पुलाव, आइसक्रीम छोला चावल, कढी चावल इत्यादि क्या भण्डारे में प्रसाद Read More
ज्येष्ठ महीने के द्वितीय मंगलवार के दिन सनराइज अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिनांक 28-05-2019 को सायं 6 बजे बड़े मंगल भंडारे का आयोजन सनराइज अपार्टमेंट, सेक्टर पी, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड, लखनऊ पर किया गया। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल प्रारंभ होने से पूर्व 20 मई को लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने ‘मंगलमान डॉट इन’ वेबसाइट का लोकार्पण किया था, जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। महापौर के अनुग्रह पर हमारे इस भंडारे का रजिस्ट्रेशन मंगलमान पोर्टल पर तुरंत उसी दिन करा दिया गया था। रेजिस्ट्रेशन के बाद मंगलमान Read More
दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों पर जाकर आज मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने बड़े मंगल का मंगल सन्देश भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया। लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण रविवार सायं तक प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम से समन्यवय कर सफाई की व्यवस्था भी की गई। मंगल मान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी ने बताया कि 100 से अधिक भंडारों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने Read More
बप्पा श्री नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज 28 मई को दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन करने जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश चंद्रा ने कहा कि हमारे द्वारा आयोजित भंडारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास करेगा। हम प्लास्टिक की बस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखेंगे। भंडारा हमारी श्रद्धा है, हम बड़े ही भाव से पूर्वक प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन करते है। पूरा कॉलेज परिवार इसे मिलकर संपन्न करता है। विशेषकर नॉन टीचिंग स्टाफ का योगदान सराहनीय होता है। बड़े मंगल पर लगने Read More
लखनऊ में प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है । इसमें हिन्दू व मुसलमान , दोनों ही समुदायों के नागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । यह त्यौहार लखनऊ की संमिश्रित संस्कृति का अनूठा उदाहरण है । यह त्यौहार भारत के और स्थानों में देखने को नहीं मिलता । बताया जाता है की इस त्यौहार का उद्गम १७१८ ईस्वी में है जब अवध के नवाब की बेगम को स्वप्न में हनुमान जी ने दर्शन दिए और उनकी प्रेरणा पर बेगम ने अलीगंज में स्थित पुराने हनुमान मंदिर का निर्माण कराया । तभी Read More
लखनऊ में भण्डारा लगाने वालो के लिए जेठ का महीना विशेष महत्व रखता है। इस महीने में श्री हनुमान जी के प्रति श्रृद्धा और भक्ति भाव से सड़को पर हजारो-हजार भण्डारे प्रत्येक मंगलवार में लगाये जाते। आयोजनकर्ताओ द्वारा श्री हनुमान जी की पूजा-पाठ करने के बाद भोग लगाया जाता और फिर भण्डारे में प्रसाद का वितरण होता है। इन भण्डारो के बारे में यह आस्था है कि जिन भक्तों के साल भर सारे कार्य मंगलमय होते] वे मानते है कि सारे कार्य श्री हनुमान जी की कृपा से सफल हुए। इसी भाव से जेठ के महीने में प्रत्येक मंगलवार को Read More
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विनय खंड 4 में डॉ मयंक कान्त और टीम के द्वारा प्रथम मंगल के अवसर पर लगाए गए भंडारे में दिए गए सामाजिक संदेशों और स्वच्छता के कारण आयोजकों की जम कर तारीफ की और आग्रह किया कि मंगलमान अभियान ज़े जुड़ कर इसे सफल बनाने में मदद करे। भंडारे का आयोजन डॉ मयंक कान्त एवं उनकी टीम ने किया था। इस अवसर पर इस टीम के पूनम वर्मा, उत्तम शर्मा और अन्य सदस्य रहे। ज्ञातव्य है कि कल लखनऊ के महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके Read More
समाधान-स्वच्छता के प्रमुख श्री अरुणेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलमान अभियान को अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान किया है. अरुणेंद्र जी एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता है और हर उस कार्य के साथ खड़े रहते है जो समाज और राष्ट्र के हित में हो. मंगलमान अभियान समय की मांग बताते हुए उनका कहना है कि बड़े मंगल भंडारे में दिया गया प्रसाद पूजा के बाद का प्रसाद होता है. इसका सम्मान करें इसे नीचे ना गिरने दे, दोने पत्तल कूड़ेदान में ही डालें । मंगलमान (यानि मंगल का मान) का गठन इसी पुनीत उद्देश्य से बनाया गया है । हम पाप-पुण्य Read More
पहले बड़े मंगल पर मंगलमान समिति के कार्यकर्ताओं ने जो जन जागरण का कार्य किया उसे चारो तरफ से प्राप्त हो रहे जन समर्थन से उत्साहित होकर कार्यकर्ताओ ने दूसरे मंगल पर और बेहतर योजना के साथ जागरण का संकल्प लिया। डॉ हरमेश जी चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अनुभव शेयर किया। तय हुआ की इन अनुभवों को एक एक कर मंगलमान पोर्टल पर डाला जाएगा। समाज को प्रेरणा देने वाले भंडारों के बारे में औरो को भी बताया जाय ताकि लोग प्रेरित होकर अपने स्तर से ही पर्यावरण एवं स्वच्छता को ध्यान Read More