“भण्डारा हमारी श्रद्धा है, तो स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी।
स्वच्छता का ध्यान रक्खें, और प्रसाद का मान रक्खें ।।”
भण्डारे के प्रसाद को Status symbol मत बनाएंः
हम सामान्य तौर पर पूजा के निमित्त जो प्रसाद बांटते हैं
हनुमानजी.को उसका ही भोग लगाएं और वितरित करें ।
माँ दुर्गा का प्रसाद पूडी, चना और हलवा है, हनुमान जी को लड्डू और बूंदी प्रसाद चढता है जो उनको प्रिय भी है । गर्मी होने के नाते शरबत रखना भी उचित होगा । भण्डारे में पूडी सब्जी तो उचित लगता है पर..
पुलाव, आइसक्रीम छोला चावल, कढी चावल इत्यादि क्या भण्डारे में प्रसाद स्वरूप उचित है ?
यह स्वतः चिन्तन का विषय है चिन्तन करें और अमल में लाएं ।
आग्रही
समाधान-स्वच्छता
लखनऊ – 9415842205
स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत
समाधान-फाउन्डेशन की एक ईकाई