COVID-19 Helping Hands

An Initiative by Mangalman

मंगलमान अभियान की मूल में निहित राष्ट्र मंगल की भावना इस अभियान को सतत प्रेरणा एवं ऊर्जा प्रदान करती है। कोरोना काल में जहां सामान्य जनजीवन लगभग थम सा गया है, वही इस महामारी ने जन सामान्य के मनोबल को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है। कोरोना के मरीजों की विस्फोटक रूप से बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत दबाव में है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया जैसे मंच पर चल रही अधिकांश नकारात्मक सूचनाओं ने जन सामान्य में और अधिक डर एवं भय का माहौल निर्मित किया है। उक्त नकारात्मक स्थितियों के बीच मंगलमान अभियान ने डर  तथा भय के बीच कोरोना महामारी का सामना कर रहे लोगों को चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की है। इस पहल को “COVID-19 Helping Hands” के नाम के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

वर्ष 2020 में कोरोना के प्रकोप के बीच मंगलमान अभियान ने इस विषय पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार ई-भंडारे के रूप में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण आरंभ किया जो अनवरत जारी है। इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत तेजी से लोगों को प्रभावित किया है। कोविड-19 से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर लोगों को उनके घर में रहते हुए उचित जानकारी एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलमान अभियान ने ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन – “मंगल संवाद” की एक श्रृंखला प्रारंभ की है, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न विशेषज्ञों की सहायता से यह जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने का एक प्रयास किया जा रहा है।

Covid Help