3rd बड़ा मंगल से पूर्व ऑनलाइन मंगल संसाद सत्र संपन्न

आज दिन 4 बजे से मंगलमान अभियान का ऑनलाइन मंगल संसाद सत्र ज़ूम प्लेटफॉर्म पर संपन्न हुआ। मंगलमान अभियान के कार्यकर्ताओं और भंडारा आयोजकों के मध्य सकारात्मक संवाद हुआ ।
आगामी भंडारों के लिए आयोजकों से निवेदन किया गया..
अगर भंडारा आयोजकों ने अभी तक अपना भंडारा रजिस्टर नहीं कराया है तो अविलम्ब मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in पर जाकर करवा लें।
इससे आपको स्थानीय नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था में आवश्यक सभी सहायता मिलेगी और मंगलमान भी आपको सहायक होगा ।
कृपया दोने गिलास पत्तल आदि सड़क पर न डालने दे। प्रसाद ग्रहण करने वालों से अनुरोध करे की वह सामग्री को ड्रम में डालें ।
मंगल भक्तों को पँक्तिबद्ध तरीके से प्रसाद दें और पहले उनके मस्तक पर टीका लगा कर उनका अभिनन्दन करें और उनके मन में शुद्ध भाव वर्धन करें प्रसाद को शुद्ध भाव से ग्रहण करने के लिए ।
जल अथवा प्रसाद किसी भी वस्तु का निरादर न होने पाये ।
स्वच्छ्ता पवित्रता और शुद्ध भाव को ध्यान में रखा जाए ।
ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसका भी ध्यान रखा जाए ।
भण्डारे की एक छोटी सी वीडियो एवम् भण्डारे की दो / तीन फ़ोटो जिसमे एक भण्डारे आयोजन के बाद भंडारा स्थल की , जो सफाई व्यवस्था को दिखाती हो सभी आयोजकों से मंगलमान की अपेक्षा है । आयोजन के बारे में एक छोटी से जानकारी भी जहां तक हो सके संलग्न करें ।
बड़े मंगल के विस्तार पर भी चर्चा हुई और आयोजकों से आग्रह किया गया कि इसका देश विदेश में प्रचार किया जाये

Leave a Comment