लखनऊ के सुप्रसिद्ध व पारम्परिक ज्येष्ठ माह में श्री बजरंगबली के विधिवत पूजन व मंगल आरती व इस अवसर पर किए जाने वाले भंडारे की अपनी बहुत बड़ी प्रतिष्ठा है जिससे सारे भक्त प्रसाद पाकर अभिभूत हो जाते हैं।
ज्येष्ठ माह के दिव्तीय मंगल के ऐसे शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “विधि भूषण” से विभूषित आदरणीय डा. वी. जी गोस्वामी जी पूर्व विभागाध्यक्ष विधि विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री तेजस्वी गोस्वामी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी सभा रजि दिल्ली, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष “परिवर्तन और हम” व पूर्व विभागाध्यक्ष “सतर्कता” भारत सरकार रक्षा मंत्रालय सा. उपक्रम रक्षा उत्पादन विभाग, अधिशासी सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश व श्री अनुराग गोस्वामी जी प्रबन्ध निदेशक बाबा भीमराव विधि महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ का राज्य मंत्री एवं सिन्धी अकादमी के उपाध्यक्ष मा० नानक चंद लखमानी एवं डा. रामकुमार जी राष्ट्रीय संयोजक “मंगलमान” ने भंडारे के अवसर पर दिनांक 24मई 2022 दिन मंगलवार आरती के पश्चात अंग वस्त्र एवं तिलक लगाकर अभिनन्दन किया।
श्री तेजस्वी गोस्वामी ने बताया कि
पिछले रविवार दिनांक 21.05.2022 को भैरव अष्टमी पर श्री बटुक भैरव देवालय भैरो जी रोड गोलागंज 176/6A में आदर्श भंडारे का आयोजन मेरी बेटी अमृता गोस्वामी द्वारा आस्ट्रेलिया मेलबर्न से आकर सांय 4बजे से रात्रि 11 बजे तक हरि इच्छा नुसार आयोजित किया गया। इस आयोजन में साफ सफाई व आयोजन उपरान्त स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया व निजी प्रयासों से सम्पूर्ण स्थान की सफाई भी करायी गयी।
इस अवसर पर एडवोकेट असीम गोस्वामी, श्री नरेन्द्र गिरिअध्यक्ष श्री बटुक भैरव देवालय, आयोजक अमृता गोस्वामी (आस्ट्रेलिया) व श्री तेजस्वी गोस्वामी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी सभा रजि दिल्ली प्रमुख रूप से सारे समय भंडारे स्थल पर उपस्थित रहे।