भू-जल संकट -कारण तथा निवारण पर संगोष्ठी

29 मई 2022 दिन रविवार को सायं 05: 00 बजे से ब्राईट स्टार्ट कॉन्वेंट स्कूल ,मधुबन नगर लखनऊ में, मधुकर नगर के जयप्रकाश बस्ती तथा अम्बेडकर बस्ती में संयुक्त रूप से “भू-जल संकट -कारण तथा निवारण” विषय पर जागरूकता से सम्बन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमे नगर के बस्ती में रहने वाले सभी लोग सादर आमंत्रित किए गए थे। लगभाग 50 लोग उक्त गोष्ठी में शामिल हुए !

उक्त गोष्ठी में समाधान पर्यावरण, जानकीपुरम लखनऊ को विशेष रूप से मार्ग दर्शन हेतु आमंत्रित किया गया था !

समाधान पर्यावरण, जानकीपुरम लखनऊ से अध्यक्ष श्री यतीन्द्र गुप्ता जी तथा सचिव श्री अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव गोष्ठी में शामिल हुए!

उल्लेखनीय और ध्यान देने वाली बात ये रही कि बहनो, बेटीयों और युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही ! बहनो और बेटीयों ने यह संदेश दिया की मातृशक्ति भी जल संकट के निवारण में सदा साथ है और साथ रहेगी। बेटीयों ने जल पर स्वरचित कविताएं सुनायी !

अन्य उपस्थित भाईयों में भी अधिकांश बन्धुओं ने इस विषय पर अपने विचार तथा:अनुभव साझा किये !

संगोष्ठी के संयोजक श्री संतोष पांडेय, पर्यावरण प्रमुख, मधुकर नगर का कहना है कि लोगो में व्यव्हार परिवर्तन की आवश्यकता है जिसके लिए व्यापक जन जागरण होना चाहिए। यह कार्यक्रम इसी की कड़ी में किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं कार्यकर्ताओ के प्रति आभार जताया।

Leave a Comment