ई-भण्डारा @जोनल पार्क

दिनांक- 16/06/2020 (मंगलवार)
समय- प्रातः 5-7
स्थान- जोनल पार्क, निकट राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी, एल डी ए कॉलोनी, लखनऊ

मंगलमान, मंगल भाववर्धन का अभियान है। इसका उद्देश्य हर दिन को मंगल, हर मंगल को बड़ा मंगल और बड़ा मंगल से राष्ट्र मंगल करना है।

इसी क्रम में दिये गए समय और दिन को कोरोना के विरूद्ध जनजागरण के साथ मंगल प्रसाद के रूप में प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है।

कृप्या उक्त क्षेत्र के अपने इष्ट मित्रो तक इस सन्देश को अग्रसारित कर मंगलभाव विस्तार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

साग्रह
मंगलमान
www.mangalman.in
फ़ोन- 9415755950

Leave a Comment