गुड मॉर्निंग चिनहट ने लगाया बड़े मंगल का भंडारा

गुड मॉर्निंग चिनहट चिनहट के आसपास रहने वाले ऐसे लोगों का समूह है जो प्रातः काल सुबह टहलने जाते हैं और एक दूसरे के सुख दुख के सहभागी बन जाते हैं। इस समूह ने तय किया कि बड़े मंगल के अवसर पर एक भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा और पहले ही बड़े मंगल को इस ग्रुप ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। जब मंगलमान की वेबसाइट पर इनका विवरण प्राप्त हुआ और इनसे वार्ता हुई तो मंगलमान की टीम भी इनके उत्साह को देख कर इनके भंडारे में इनके साथ सम्मिलित हुई। निश्चित ही व्यवस्था अच्छी दिखी। फिर भी कई भक्तगण जो प्रसाद को इधर-उधर फेंक रहे थे। जब इस संदर्भ में उन्हें ध्यान दिलाया गया तो इस ग्रुप के सदस्य श्रीमान प्रकाश राय जी ने अभिलंब वहां पर डस्टबिन की व्यवस्था कराई और थोड़ी ही देर में पूरा भंडारा स्थल स्वच्छता की मिसाल बन गया।

श्री प्रकाश राय जी कहते हैं कि हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है। धर्म का यह काम हम पुण्य कमाने के लिए करते हैं और गलती से भी अगर प्रसाद जमीन पर पड़ता है तो उसका अनादर है। इसलिए उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि प्रसाद को बर्बाद ना करें और कूड़ेदान में ही दोने डाले। मंगलमान अभियान से प्रभावित होकर श्री राय ने आगामी मंगल को कम से कम 10 स्थानों पर व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आयोजकों से व्यक्तिगत संपर्क कर आग्रह करने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि मंगलमान अभियान सभी मंगल प्रेमी लोगों का अभियान है और इसलिए सभी को इस में जुड़ना चाहिए।

Leave a Comment