मंगलमान इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 का समापन

अध्यक्ष गणेश ताम्रकार ने किया मार्गदर्शन, विशिष्ट अतिथि ने दिया ‘शक्ति-भक्ति-युक्ति’ से राष्ट्र मंगल का मंत्र

लखनऊ, 30 नवंबर 2025:
सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय चेतना के संवर्धन हेतु समर्पित मंगलमान इंटर्नशिप प्रोग्राम (MIP) 2025 का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आज मंगलमान कार्यालय, 235, विजय नगर, कृष्णा नगर, कानपुर रोड, लखनऊ पर भव्यता से संपन्न हुआ। दो माह के गहन हाइब्रिड प्रशिक्षण के बाद, कुल 62 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 57 युवा इंटर्न्स ने सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम पूरा किया और उन्हें समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ और अध्यक्षता
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव अग्रवाल जी ने अपने प्रेरणादायक गण गीत (“स्वयं अब जाग कर हमको जगाना देश है अपना”) से पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगलमान के अध्यक्ष श्री गणेश ताम्रकार जी ने की। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि मंगलमान के पॉजिटिव संदेश को वे स्वयं भी ग्रहण करेंगे और अपने चारों ओर सकारात्मकता का वातावरण बनाने का प्रयत्न करेंगे।

मुख्य अतिथि का संबोधन: सेवा भाव और सांस्कृतिक जुड़ाव
समारोह की मुख्य अतिथि लखनऊ की पूर्व महापौर एवं मंगलमान अभियान की संरक्षक श्रीमती संयुक्ता भाटिया रहीं। उन्होंने इंटर्न्स की लगन की सराहना करते हुए कहा कि मंगलमान जैसे कार्यक्रम ही युवाओं को अपनी परंपराओं और नागरिक कर्तव्यों से जोड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके कार्यकाल में प्रारंभ किया गया यह एक महत्वपूर्ण कार्य रहा जिसे डॉक्टर रामकुमार तिवारी की संयोजन में प्रारंभ किया गया और चंद लोगों से स्थापित अभियान धीरे-धीरे देश विदेश में भी पहचान बना रहा है।

विशिष्ट अतिथि का आह्वान: नागरिक कर्तव्यों पर ध्यान दें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री डी सी चंदानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “विद्यार्थियों को नागरिक कर्तव्यों के ऊपर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे कि हम शक्ति, भक्ति और युक्ति (बुद्धि) से युक्त होकर अपने राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर आसीन कर सकें।”

अन्य अतिथि श्री योगेंद्र शर्मा जी, श्री विजय त्रिपाठी जी ने भी युवाओं को मंगल कार्य और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।

इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 के बारे में बताते हुए डॉ अनंत प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बताया कि यह प्रशिक्षण NEP के अनुरूप व्यावहारिक प्रशिक्षण है।
MIP 2025 सत्र अपनी विस्तृत पाठ्यक्रम संरचना के कारण विशिष्ट रहा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप कौशल विकास पर केंद्रित था। इंटर्नशिप की सफलता के लिए प्रतिभागियों को 11 गतिविधियों में से कम से कम 6 में प्रतिभाग करना अनिवार्य था, जिसमें प्रथम और अंतिम एक्टिविटी अनिवार्य थी।

इस कार्यक्रम की सफलता में डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर मनिंद्र कुमार तिवारी एवं प्रोफेसर श्वेता तिवारी जी के अथक प्रयास और सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इस बार इस कार्यक्रम की शुरुआत डी ए वी कॉलेज से स्मृतिशेष मन मोहन तिवारी जी की उपस्थिति में हुई।

मुख्य प्रशिक्षण आयामों में शामिल थे:

  • कैंपस कनेक्ट (ऑफलाइन): नर्सरी निर्माण हेतु बीजारोपण, ई-विसर्जन हेतु मूर्ति संग्रह, कंपोस्ट निर्माण, और कपड़े के झोले का प्रमोशन जैसे पर्यावरण संरक्षण कार्य।
  • ऑनलाइन कौशल: फाइनेंशियल लिटरेसी (वित्तीय शिक्षा), टेक अवेयरनेस (गूगल फॉर्म बनाना), स्वभाषा सम्मान संकल्प (हिंदी हस्ताक्षर अभियान), और सांस्कृतिक-पर्यावरण जागरूकता सत्र।
  • सामुदायिक जुड़ाव: कम्युनिटी अवेयरनेस के तहत, इंटर्न्स ने मंगलमान की पहलों पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करना।
    समारोह को सफल बनाने के लिए मंगलमान अभियान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें संयोजक प्रोफेसर डॉ. रामकुमार तिवारी, श्री राजीव अग्रवाल, श्री प्रफुल्ल राय, श्री नवल पांडे, श्री पंकज मिश्रा, सहित अन्य मंगल सेवक भी शामिल थे।
    कार्यक्रम का संचालन राजीव अग्रवाल एवं पंकज मिश्रा जी ने एवं आभार श्रीमती श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय श्री प्रफुल्ल राय जी ने किया। इशाेम निगम, मानसी और प्रियांशी ने अपने इंटर्नशिप अनुभवों को साझा किया ।

मंगलमान संयोजक प्रोफेसर रामकुमार तिवारी ने कहा कि मंगलमान युवाओं को मैनेजमेंट, डिजिटल मीडिया प्रमोशन और पब्लिक स्पीकिंग जैसे अनेको प्रकार के स्किल सिखाकर, उन्हें राष्ट्र मंगल के कार्य के लिए प्रेरित कर रहा है।

Leave a Comment