मंगलमान ई-विसर्जन के कुछ अनुभव

“मंगलमान “अभियान के अंतर्गत पूजित मूर्तियों के ससम्मान विसर्जन का प्रथम चरण सउल्लास संपन्न हुआ।

यह कार्य का श्री गणेश था। अभी भी प्रत्येक जोन में पर्याप्त मूर्तियां और पूजन सामग्री पुण:अपने संग्रह केन्द्रों पर दृष्टिगत होने लगी है।

मेरा व्यक्तिगत विचार है की विश्राम लिए बिना आने वाले शनिवार और रविवार को मूर्ति विसर्जन अभियान को पुनः गति प्रदान करने की आवश्यकता है।

इस संकल्प के साथ कि हमारे आराध्य वृक्ष के नीचे अथवा सड़क के किनारे नहीं दिखेंगे और जब तक ऐसा संभव नहीं होता है हम सभी मंगलमान कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठेंगे।

जोन 5 और जोन 8 में अगले शनिवार और रविवार को जन सहयोग से मूर्ति संकलन कर “खजाना मार्केट के सामने जोन 8 के मूर्ति विसर्जन स्थल “पर ससम्मान विसर्जित करने की योजना है।

कार्यक्रम से संबंधित दायित्व धारी कार्यकर्ता यह सूचना का अनुपालन करेंगे ऐसा आग्रह है साथ ही आपसे सहयोग की अपेक्षा है। “मंगलमान मूर्तिमान”

अजित, नगर कार्यवाह, आरएसएस

Leave a Comment