मंगलमान अभियान के अंतर्गत पूजित मुर्तियों के सम्मान विर्सजन हेतु एक विचार गोष्ठी का अयोजन आज मंगलमान संस्था, एस०एस० डी० पब्लिक स्कूल, मोटर वाहन सहकारी समिति लि. तथा महावीर सेना के संयुक्त तत्ववधान मे पूजित मूर्तियों के ससम्मान विसर्जन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन एस० आर० कालोनी, एल्डिगो रिगालिया आईआईएम रोड लखनऊ में किया गया।
मंगलमान संस्था के संस्थापक डॉ. राम कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि दीपावली तथा अन्य मूर्तिपूजन के अवसर पर हम लोग जिन मूर्तियां का पूजन करते हैं वे मिट्टी की पकी हुई होती है या प्लास्टर आफ पेरिस की होती है इनको लोग 1 साल पूजने के बाद घर से निकाल कर पीपल, बरगद के नीचे अथवा इधर उधर रख देते हैं I
मिट्टी की पक्की हुई और प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्ति जल में घुलती नहीं है, कच्ची मिट्टी की बनी हुई मूर्तियां जो जल में घुल जाएं ऐसी मूर्तियों का प्रयोग होना चाहिए I
विनय प्रकाश मिश्र ने बताया कि कच्छे मिट्टि की मूर्तियां जो जल में घुल जाएं ऐसी मूर्तियों के निर्माण और विकास का हमारा प्रयास है इस बार 15 मूर्तियों का वितरण हमारे सतर से हुआ है लोगों को लोग धीरे-धीरे जोड़ते हैं कुछ लोगों को नहीं समझ में आता है कोई कहता है कि गणेश की तरफ है भाई कोई करता उधर है कोई कहता हम लेते नहीं है हम बजार हम बाजार से लेते हैं लोग जुड़ते हैं कुछ अलग हो जाते हैं कुछ बराबर चलते रहते हैं I
प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री अनुनेन्द्र श्रीवास्तव , सूर्य कुमार शुक्ला, पूर्व डीजी राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर सेवा, सलाहकार उपमुखिया मंत्री, पवन तिवारी, साजिद इस्लाम विलाल नूरानी थे I