मंगलमान का यह अभियान किसी भी सामाजिक कार्य के विशालतम और अति कठिन कार्यों में से एक कार्य है जिसका निष्पादन जन सहयोग के समन्वय से जितनी स्वच्छता और सुंदर तरीके से संपन्न कराया जा रहा है वह अयोजकों की दूरदृष्टि और कृतसंकल्प का परिणम है !
माननीय नगर निगम का सहयोग भी सोने में सुहागा जैसा दायित्व वहन कर रहा है!
यदि संक्षेप में कहें तो सार यहीं है कि एक विशाल सामाजिक कार्य सामाजिक सहयोग से कितनी सुंदरता से किया जा सकता है यह सिद्ध हुआ है!
एक और बेहतरी के लिए इस अनुभव की समीक्षा की जानी चाहिए।
इस परियोजना से जुडे प्रत्येक कार्यकर्ता को मेरा व्यक्ति साधुवाद स्वीकार हो ऐसा आग्रह है!
प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना अनुभव संक्षेप में यहां रख कर अन्य भाई के प्रोत्साहन के लिए शेयर करना चाहिए ऐसा मेरा विचार है!
एक बार पुन: आप सभी को यथायोग्य अभिवादन के साथ
अरुणेंद्र कुमार श्रीवास्तव
समाधान पर्यावरण लखनऊ