मंगलमान ई-विसर्जन के कुछ अनुभव

सनातन धर्म की जय हो🙏🙏🙏

हमारे देवी देवताओं के पुरानी एवं खंडित मूर्तियां का सम्मान सहित विसर्जन करने हेतु मंगलमान की पवित्र विचारधारा के साथ आलमबाग से लेकर आशियाना तक के विभिन्न संग्रह केंद्रों से मूर्तियों का संग्रह करके आशियाना में खजाना मार्केट के सामने बनाए गए विसर्जन केंद्र पर उनका विसर्जन सम्मान पूर्वक किया गया! !

जिसमें सोनू यादव जी संदीप कुमार गौर जी , उनके भांजे निखिल प्रताप सिंह ‘स्वयं’ , पीके सिंह जी, विनय कुमार त्रिपाठी जी, रोहित जी, सुशील जी , हरेंद्र जी अंकुर जी और सबसे महत्वपूर्ण गाड़ी के ड्राइवर गुड्डू जी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ! !

गाड़ी भेजने के प्रयासों के लिए अजय बाजपेई जी का एकल प्रयास प्रशंसनीय है!

यहां यह बताना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें से मेरे एवं अजय जी के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मंगलमान टीम” से नहीं जुड़ा है पर इन सभी का हर एक काम मंगलकारी है !!

और यह सभी हृदय से , स्वेच्छा से मंगल कार्य कर रहे हैं आप सभी को बहुत-बहुत साधुवाद! !

हर दिन मंगल हो!! मंगल से राष्ट्र मंगल हो! !

जय मंगल , जय मंगलमान

सभी के मंगल से सभी का सम्मान


आज ‘मंगलमान’ अभियान मैं लगे परिवार एक और वृद्धि हुई जब अभी तक संपन्न हुए कार्यक्रम के चित्रों को देखकर श्रीमान पुत्तन जी ने मुझे फोन कर के इस अभियान में सम्मिलित होने की हार्दिक इच्छा व्यक्त की और आज ही इस अभियान के तहत अपना एक बैनर और लगभग हजार पर्चे छपवाकर अपने क्षेत्र में बंटवाने का कार्य शुरू कर दिया और यह सुनिश्चित किया कि आगामी 26 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन , हम सब मिलकर इसका विसर्जन करेंगे ,.

उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की के मंगल अभियान के टीम भी उनके इस कार्यक्रम में उनका सहयोग अवश्य करेगी! !

जय मंगल मान, हमारे देवी देवताओं का सम्मान

धर्मेंद्र अवस्थी

भूतपूर्व सैनिक एवं वर्त्तमान में बैंक कर्मी, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

Leave a Comment