ई-विसर्जन का मॉडल पुरे देश के लिए उपयोगी होगा- संदीप बंसल जी

मंगलमान अभियान की बैठक आज राजाजीपुरम क्षेत्र में आयोजित हुई है। समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के और विशेष रूप से मंगलमान अभियान के सहयोगी इस बैठक में शामिल है। हम लोग महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन इस समय सबसे बड़ा जो चर्चा का विषय है वह इस त्यौहार में हम अपने आराध्य अपने देश अपने अपने इष्ट की मूर्तियों को अनादर होने से बचाएं और उन मूर्तियों को यथोचित स्थान पर विसर्जित करें। लखनऊ की बैठक है  मंगल मान अभियान की।  लेकिन लखनऊ से प्रारंभ होकर पूरे देश और हर सनातनी तक यह Read More