Mangalman

व्यापारी मंगल का बढ़ाएंगे मान… संदीप बंसल

हर दिन मंगल हो हर मंगल बड़ा मंगल हो बड़े मंगल से राष्ट्र मंगल हो इस अभियान को जोरदार ढंग से व्यापारी समाज के द्वारा मंगल मान अभियान बनाकर जेठ माह के भंडारे आयोजित किए जाएंगे।

मंगलमान अभियान के संदर्भ में व्यापार मंडल के मुख्यालय विधायक निवास दारुलशिफा पर आयोजित बैठक में मंगलमान न्यास के मुख्य अधिकारी गणेश ताम्रकार मुख्य संयोजक डॉक्टर रामकुमार तिवारी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल ने उपस्थित सभी व्यापारियों से व्यवस्थित एवं श्रद्धा सेवा के भाव से भंडारे आयोजित करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ जेष्ठ माह के मंगल के भंडारे आयोजित करने में पूरे विश्व में अलग स्थान रखता है। परंतु हम पूरे जेष्ठ माह में भंडारे आयोजित करें। एक ही क्षेत्र में एक साथ इतने भंडारे आयोजित हो जाते हैं कि भंडारे के प्रसाद का अपमान होता है। सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती और भाव सेवा का नहीं रह पाता। इसलिए समस्त भंडारा आयोजक इस पर विशेष ध्यान दें कि हम पूरे 30 दिन बाजारों में भंडारे लगाएं। स्वच्छता का ध्यान रखें और यथासंभव नगर निगम में अपने भंडारों का पंजीकरण कराएं उन्होंने कहा कि 9 मई को व्यापार मंडल द्वारा नसीराबाद क्षेत्र में मंगलमान भंडारा आयोजित किया जाएगा जिस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसी प्रकार से सभी क्षेत्रों में जो भंडारे आयोजित हो उसमें इस भाव को ध्यान में रखा जाए।

दारुलसफा कार्यालय पर मंगलमान समन्वय बैठक

आयोजकों से आग्रह है कि वे मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा के अभियान से जुड़े। किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी से 9415755950 अथवा ई-मेल mangalmanlko@gmail.com पर संपर्क कर सकते है। आयोजकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जो पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजन की तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व में पंजीकरण आवश्यक है। नगर निगम ने भण्डारो के पंजीकरण हेतु आयोजकों से अपील किया है।

बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छबलानी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम सहादतगंज के अध्यक्ष दीपेश गुप्ता उपाध्यक्ष सुनील साहू लखनऊ के उपाध्यक्ष अनुज गौतम महामंत्री राजीव कक्कड़ महिला की महामंत्री बीनू मिश्रा कोर कमेटी के सदस्य शिशिर सिंह राजीव अग्रवाल सत्यव्रत पांडे पंकज मिश्रा डॉक्टर शैलेश पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment