पर्यावरण,प्राकृतिक खेती, नदी पुनरुद्धार जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर वर्षों से कार्यरत संस्था लोक भारती ने अब बड़ा मंगल के अवसर पर लगने वाले भण्डारो पर स्वच्छता, पवित्रता बनाये रखने के साथ उन्हें पर्यवरण अनुकूल बनाने का एक अभियान प्रारम्भ किया है। स्वच्छ बड़ा मंगल के इस अभियान की पहली बैठक 7 अप्रैल को समाधान कार्यालय, 27/1/बी, दूसरी मंजिल, सिद्धिविनायक बिल्डिंग गोखले मार्ग, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गयी।
लोक भारती के संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि लोक भारती लखनऊ ने स्वच्छ बड़ा मंगल अभियान की पहल महानगर लखनऊ में करने का संकल्प किया है । बड़े मंगल के अवसर पर अनेक भक्त श्री हनुमान जी की कृपा से भंडारे का आयोजन करते है, जो एक सराहनीय कार्य है !! जन सहभागिता और सक्रियता से हम इस वर्ष स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बड़ा मंगल बना सकते है और एक मिसाल कायम कर सकते है, इस उद्देश्य के साथ लोकभरती द्वारा योजना बैठक का आयोजन किया गया।
उपस्थित लोगो ने इसे एक आवश्यक कार्य बताते हुए स्वच्छ लखनऊ सुन्दर लखनऊ की दिशा में सार्थक पहल बताया। पर्यवरण विद आचार्य चंद्र भूषण तिवारी ने भण्डारो के बाद निकलने वाले कूड़ा करकट से पर्यावरण को होने वाले अमंगल की और ध्यान दिलाया आओर कहा कि इससे मंगल के बदले अमंगल ज्यादा हो जाता है।
मंगलमान संयोजक डॉ राम कुमार ने कहा कि लखनऊ की यह श्रेष्ठ परंपरा हम सभी का अभिमान है। इसके मान को बढ़ाना हम सभी का पुनीत कर्तव्य है। स्वच्छ भंडारा लगाने से बड़ा मंगल की एक अच्छी छवि देश दुनियां में जाएगी। इससे मंगल का मान तो बढ़ेगा ही साथ में आयोजकों का मान भी बढ़ेगा। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है अतः आयोजक स्वच्छता का संकल्प ले और एक आदर्श भंडारा लगाने का प्रयास करे। हनुमान जी की हम सब पर कृपा है, हमारा प्रयास अवश्य सफल होगा।
अभियान से अधिक आयोजकों को जोड़ने के लिए बड़ा मंगल तक छोटी छोटी बैठके करते रहने की कार्ययोजना बनी। गोपाल उपाध्याय के संयोजन में एक अभियान टोली का गठन भी किया गया।
इस बैठक में लखनऊ भर से लोक भारती कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए एवं बैठक का सफल सञ्चालन शचि सिंह ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से कृष्णा नन्द राय, शिव शंकर सिंह, अनिल सिंह, हृदयेश बिहारी , कमलेश गुप्ता, मोनिका भोनवाल, सुशील कुमार बच्चा, प्रो० भारती पांडेय की सहभागिता रही।