अखिल भारतीय ब्रह्म समाज बढ़ा रहा मंगलमान

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा ज्येष्ठ मास के चौथे और अन्तिम बड़े मंगल के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए! पहला कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, राजाजीपुरम लखनऊ में संगठन की लखनऊ इकाई द्वारा किया गया! दूसरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अंजनी कुमार दीक्षित जी द्वारा, तीसरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजीव शुक्ला जी द्वारा, चौथा संगठन के उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री जे. पी. पाण्डेय जी द्वारा, पांचवां संगठन की सांस्कृतिक प्रमुख डा. प्रतिभा मिश्रा जी द्वारा किया गया! संगठन को मई माह की बैठक में लिए गए निर्णय को क्रियान्वित करने हेतु लखनऊ के बाहर रायबरेली जनपद में भी एक भण्डारे में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवेन्द्र शुक्ल जी सम्मिलित हुए! इस अवसर पर संस्था द्वारा अपना जीवन दांव पर लगाकर समाज की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया, जिनमें राजीव कृष्ण त्रिपाठी, राम शंकर राजपूत, रमेश त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, सैय्यद फैजी, सनी साहू, अतुल सिंह, पवन गुप्ता, रमेश तूफानी, पीयूष दीवान, हिमांशु शुक्ल आदि प्रमुख थे! कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री शिव मूर्ति पाण्डेय, आर. एस. चौबे, वेदव्रत बाजपेयी की उपस्थिति से संस्था गौरवान्वित हुई! मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक, लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, लखनऊ कैण्ट विधायक श्री सुरेश चन्द्र तिवारी, सांसद प्रयागराज के पुत्र श्री मयंक जोशी आदि मौजूद रहे!

Leave a Comment