महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ एवं महर्षि विद्या मंदिर, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में पांचवां भण्डारा का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ द्वारा इस अवसर पर ई- सुन्दर काण्ड पाठ का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव के बधाई संदेश के साथ हुआ, श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाॅफ जूम लिंक के माध्यम से सुन्दर काण्ड के पाठ में सम्मिलित हुए। ई-सुन्दर काण्ड पाठ के बाद भण्डारा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भानु प्रताप सिंह, कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह, श्री अनूप श्रीवास्तव उपस्थित थे। श्री सपन अस्थाना, अधिष्ठाता (शैक्षणिक), महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड २.० के उपरांत आयोजित किए इस भण्डारे में कोविड-१९ के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया। श्री कृष्णपाल सिंह ‘दिनकर’, श्रीकांत श्रीवास्तव, श्री देशराज वर्मा की टीम ने बहुत ही रोचक एवं संगीतमय ढंग से सुन्दर काण्ड का पाठ किया। कार्यक्रम में मंगलमान ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री दिनेश पाठक, श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री गिरीश छिमवाल, श्री के. के. शुक्ला, श्रीमती रश्मि राकेश, श्री राजेश दुबे, श्री आशुतोष पाठक, श्री ए. पी. सेठ, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, डॉ हिमानी कुलश्रेष्ठा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, सुश्री सागरिका काबरा सहित सभी लोग उपस्थित थे।
सपन अस्थाना,
अधिष्ठाता शैक्षणिक,
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ
मो. नं. – ९४५११४९५४२