दूसरे बड़े मंगल पर मंगलमान टीम ने भंडारों पर दिया मंगल संदेश

दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों पर जाकर आज मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने बड़े मंगल का मंगल सन्देश भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया। लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण रविवार सायं तक प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम से समन्यवय कर सफाई की व्यवस्था भी की गई।   मंगल मान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी ने बताया कि 100 से अधिक भंडारों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने Read More