महापौर ने आदर्श भंडारा के आयोजकों का सम्मान किया

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विनय खंड 4 में डॉ मयंक कान्त और टीम के द्वारा प्रथम मंगल के अवसर पर लगाए गए भंडारे में दिए गए सामाजिक संदेशों और स्वच्छता के कारण आयोजकों की जम कर तारीफ की और आग्रह किया कि मंगलमान अभियान ज़े जुड़ कर इसे सफल बनाने में मदद करे। भंडारे का आयोजन डॉ मयंक कान्त एवं उनकी टीम ने किया था। इस अवसर पर इस टीम के पूनम वर्मा, उत्तम शर्मा और अन्य सदस्य रहे। ज्ञातव्य है कि कल लखनऊ के महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके Read More