भण्डारा हमारी श्रद्धा है तो, स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी-अरुणेंद्र कुमार श्रीवास्तव

समाधान-स्वच्छता के प्रमुख श्री अरुणेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलमान अभियान को अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान किया है. अरुणेंद्र जी एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता है और हर उस कार्य के साथ खड़े रहते है जो समाज और राष्ट्र के हित में हो. मंगलमान अभियान समय की मांग बताते हुए उनका कहना है कि बड़े मंगल भंडारे में दिया गया प्रसाद पूजा के बाद का प्रसाद होता है. इसका सम्मान करें इसे नीचे ना गिरने दे, दोने पत्तल कूड़ेदान में ही डालें । मंगलमान (यानि मंगल का मान) का गठन इसी पुनीत उद्देश्य से बनाया गया है । हम पाप-पुण्य Read More