जेठ का पहला बड़ा मंगल 21 मई को पड़ेगा। 19 मई से जेष्ठ माह शुरू हो रहा है। 21 मई को जेष्ठ मास की कृष्ण तृतीया से बड़े मंगल की शुरुआत हो रही है। इस दिन चंद्रमा धनु राशि मे रहेगा, जो मंगल की मित्र राशि है। फलदायक है।
दुसरा बड़ा मंगल 28 मई को पूर्वाभाद्रपद नक्षेत्र मे पड़ेगा। पूर्वाभाद्रपद का स्वामी गुरु है जिसका ख़ास प्रभाव रहेगा। तीसरा बड़ा मंगल 4 जून को शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के साथ मृगशिरा नक्षत्र है। इसका स्वामी मंगल हा। शुभ है। चौथा मंगल 11 जून को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के साथ कर्क राशि रहेगी। इस दिन सिद्ध योग भी रहेगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है की इस बार के चारो बड़े मंगल शुभ शुभ योग मे होंगे।
✍ आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी
पत्रकार, गीतकार एवं आध्यात्मिक लेखक