मेयर श्रीमती संयुक्त भाटिया ने मंगलमान अभियान को सराहा

श्रीमती संयुक्ता भाटिया मंगलमान अभियान के पोर्टल को लांच करने के अवसर पर सभी भक्तजनों को हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए इस परंपरा को और भी समृद्ध, सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य कर रही मंगलमान आयोजन समिति का विशेष आभार व्यक्त किया। लखनऊ नगर निगम इस समिति के साथ मिलकर बड़े मंगल के आयोजन को सुचारू बनाने के लिए भक्तजनों का आवाहन भी किया।

मंगलमान आयोजन समिति ऐसे सभी जननायको का अभिनन्दन एवं सम्मान करना चाहती है जो मंगल का मानवर्धन कर रहे है. सभी भंडारा आयोजकों को एकसूत्र में पिरोना और धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर परंपरा को सुदृढ़, सशक्त, प्रभावी बनाना है. www.mangalman.in पोर्टल इस आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं के लिए एक सुलभ प्लेटफॉर्म की तरह है. कोई भी आयोजक इस पर आकर अपने आयोजन की जानकारी दे सकता है और इस अभियान से जुड़ सकता है.

इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के लिए उन्होंने समिति की सराहना की और कहा कि निश्चित ही यह अभियान लखनऊ की परंपरा को नई उचाईयों पर ले जायेगा।

Leave a Comment