भण्डारा आयोजकों का सम्मान होगा

मंगलमान आयोजन समिति ऐसे सभी जननायको का अभिनन्दन एवं सम्मान करना चाहती है जो मंगल का मानवर्धन कर रहे है. सभी भंडारा आयोजकों को एकसूत्र में पिरोना और धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर परंपरा को सुदृढ़, सशक्त, प्रभावी बनाना है. www.mangalman.in पोर्टल इस आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं के लिए एक सुलभ प्लेटफॉर्म की तरह है. कोई भी आयोजक इस पर आकर अपने आयोजन की जानकारी दे सकता है और इस अभियान से जुड़ सकता है. वहीँ ऑफलाइन नंबर 8652146768 (अनूप जी), 9792399201 ( पंकज जी ) पर कॉल करके भी अपना विवरण और मंगल सन्देश नोट कराया जा सकता है. प्रिंट मिडिया और सोशल मिडिया मंगल आयोजन को विश्वव्यापी स्वरुप प्रदान करने में सहयोगी हो सकते है. समिति आयोजकों का आवाहन करती है कि वे अपने आयोजन से जुड़े फोटोग्राफ्स हमारे फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपलोड करे और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें। जिन फोटोग्राफ्स को अधिकाधिक लाइक, शेयर, कंमेंट मिलेगा उन आयोजकों को विशेष सम्मानित किया जायेगा। वर्ष २०१९ में कुल ४ बड़े मंगल है. मंगलमान समारोह का आयोजन सभी बड़े मंगल के आयोजन के बाद करने की योजना है जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

Leave a Comment