ई-भंडारा करने वालों का होगा सम्मान

second bada mangal 2021 ebhandara route mapजेठ दूसरा बड़ा मंगल आज है। इस बार 1, 8, 15 ,22 को बड़े मंगल है। कोरोना काल में जब यह लग रहा था कि लखनऊ का यह महापर्व नहीं हो पाएगा ऐसे में मंगलमान समिति एवं नगर निगम मिलकर जो ई भंडारा का विकल्प प्रस्तुत किया है वह लखनऊ वासियों और खासकर बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजक करने वालों को एक सुन्दर विकल्प दे रहा है। इसकी घोषणा पिछले रविवार को लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने किया था। दूसरा मंगल आते-आते सैकड़ों लोगों ने इस बाबत जानकारी प्राप्त की और आज दूसरे मंगल पर लगभग 4 दर्जन आयोजक ई भण्डारा के माध्यम से अपने संकल्प को पूरा करने जा रहे है। इस प्रकार जहाँ एक ओर लोगो का संकल्प पूरा होगा वही दूसरी ओर जरूरत मंदो तक प्रसाद का वितरण भी होगा। दूसरे बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरण की पूरी जानकारी मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in पर उपलब्ध है।

मंगलमान संयोजक डॉ राम कुमार के अनुसार प्रसाद वाहन मुख्यतः रायबरेली रोड sgpgi से प्रारम्भ होकर तेलीबाग, सदर, बर्लिंगतन, केशरबाग, बलरामपुर, चौक, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज, नवीन मंडी होते हुए मड़ियांव इंजीनियरिंग कॉलेज पहुचेगा। बाकी स्थानी पर प्रसाद का वितरण कार्यकर्ताओ द्वारा दुपहिया वाहनों से किया जायेगा जिससे सोशल डिस्टैंसिंग और कोरोना के नियमो का पालन हो सके।

महापौर ने इस अवसर पर सभी नगर वासियो को बड़ा मंगल की मंगलकामनाये दिया है और उम्मीद जताई है कि कोरोना काल शीघ्र समाप्त हो और हम पहले की भांति भंडारों का आनंद ले सके। महापौर ने लोगो से अपील की है कि इस आपदा के काल एक दूसरे का ख्याल रखे और किसी को भी भूखे ना सोने दे। यही बड़ा मंगल का भाव है। जो व्यवस्था बनाई गयी है उसका लाभ लेने के लिए मंगलमान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये और ई भण्डारा मोबाईल सेवा से जुड़ कर उन क्षत्रो में प्रसाद पहुचाने में सहयोग करे जहाँ इसकी ज्यादा आवश्यकता है। सभी ई भण्डारा आयोजकों को मंगलमान अभियान एवं नगर निगम की ओर सम्मान किया जायेगा। जिसका आयोजन ज्येष्ठ मास के तुरंत बाद किया जा सकता है। बड़ा मंगल लखनऊ की पहचान बन चुका है और सामाजिक समरसता का ऐसा उदाहरण शायद ही कही देखने को मिलता है। इसी लिए मंगलमान इस आयोजन को ग्लोबल बनाने के प्रयास में लगा हुआ है जिसके प्रयास से अगले रविवार को एक मीटिंग भी प्रस्तावित है जिसमे लखनऊ के बहार से भी आयोजकों को जोड़ा जाएगा। लखनऊ नगर निगम की ओर से उन शहरो के महापौर को भी इस वावत पत्र लिख कर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया जायेगा। अधिक जानकारी की लिए अभियान संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी से 9415755950 पर अथवा किसी भी कोऑर्डिनेटर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment