ई-विसर्जन का संकल्प ले प्रत्याशी, मतदाता करेंगे समर्थन

नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों को स्वच्छता पवित्रता जैसे मुद्दों को अपना अजेंडा बनानां चहिये। विसर्जन की समस्या हर परिवार की है साथ ही यह आस्था का मामला भी है. जो भी प्रत्याशी इन मुद्दों को अपना संकल्प व्यक्त करते है तो मतदाताओं की कृपा भी उनपर जरूर बरसेगी।