मंगलमान अभियान की प्रेरणा से 17 मई 2022 को जेष्ठ के प्रथम बड़े मंगल के उपलक्ष्य में अपने ग्राम व पोस्ट बदरौली ब्लॉक कैसरगंज जनपद बहराइच उप्र. में एक वट वृक्ष के नीचे शरबत व बिस्किट पानी पिलाकर बजरंग बली महराज के आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारा संपन्न हुआ। अत्यंत हर्ष का विषय यह है की लगभग 500 लोगो ने इस प्याऊ से लाभ लिए और कुछ लोगों ने कहा कि मैं इतनी दूर से चला आया लेकिन ऐसा कोई नही मिला जो रास्ते में पानी पिलाए और बहुत सारा आशीर्वाद दिया । कुछ लोगो ने बजरंग बली जी के भक्त के रूप में कुछ धनराशि देकर सहभागिता की ।
इस सुक्ष्म भंडारे का आयोजन अभिषेक वर्मा व शुभम कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ता के रूप में संजय वर्मा , अमिताभ वर्मा, धनीराम वर्मा ,मनीराम वर्मा ,लक्ष्मीकांत वर्मा , अशोक वर्मा वीरेंद्र वर्मा व वर्चुअल माध्यम से पूर्णिमा गुप्ता तथा अन्य सभी हनुमान जी के भक्त मौजूद रहे ।