समाधान-पर्यावरण,लखनऊ द्वारा निःशुल्क पौध वितरण

15 अगस्त :स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष के पुनीत अवसर पर समाधान-पर्यावरण,लखनऊ द्वारा, सात दिनों तक चलने वाली “प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी” के zoom webinar कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. दयानन्द लाल, सेवा निवृत्त IAS, द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता को पुष्पांजलि करके, आज अपरान्ह 12 बजे MIIC 93 जानकीपुरम, लखनऊ स्थित हाल में किया गया ! उद्घाटन के पश्चात श्री अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा संकलित “प्रकृति संरक्षण” नामक पुस्तिका का विमोचन भी श्री दया नन्द लाल, श्री कुमार मोदी, श्री यतीन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया ! प्रदर्शनी में चित्रों द्वारा कूड़ा प्रबंधन, जल के संरक्षण, संचयन तथा रीसाइक्लिंग Read More