कोई बात नहीं कि
योगा बन गया योग
नाम कुछ भी लीजिये
पर इसको करें रहें निरोग
योग दिवस बस समझिये
मिशन आपको समझाने का
रोज रोज अपनाना इसको
आदत में इसे डालने का
आठों अंग इसके समझिये
यम, नियम, आसन, प्राणायाम
प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि
सबको जानकर बनेगा काम
कुछ सालों से देख रहे हैं
दुनिया ने इसे खूब अपनाया है
कुछ ने बस बात की है इसकी
पर जिसने किया पूरा फल पाया है
बस एक बात और कहनी है
अपने गुरुओं की ठीक से सुनिए
ख़ुद विश्व गुरु बाद में बनिए
पहले अच्छा शिष्य तो बनिए
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
-सुनील जी गर्ग