बड़ा मंगल से जुड़े अनिवासी

आज का दिन बड़े मंगल की परंपरा में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है जब मंगल मान अभियान की वर्चुअल मीट में बड़े मंगल को विस्तार देने के उद्देश्य से देश विदेश के अनेकों भक्तजन जुड़े और बड़े मंगल की परंपरा को विश्वव्यापी करने का संकल्प लिये। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के संरक्षण में चलाए जा रहे मंगलमान अभियान का शुरू से उद्देश्य रहा है कि लखनऊ की इस परंपरा को लखनऊ से बाहर पूरे प्रदेश देश एवं विश्व में विस्तार दिया जाए। इसी क्रम में कोरोना काल के मध्य यह तय किया गया इस वर्ष लखनऊ से बाहर 101 स्थानों तक बड़े मंगल के प्रभाव को ले जाया जाए। महापौर ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए सभी लखनऊ वासी और विशेषकर मंगलमान टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने इस संकल्प को पूर्ण किया है। आज के वर्चुअल मीट में देश के बाहर से भी 7 लोगों के जुड़े जिसमें सिंगापुर जमाईका ऑस्ट्रेलिया यूएस यूके दुबई आदि है। जो लोग किन्ही कारणों से मीटिंग में नहीं जुड़ पाए उन्होंने अपना वीडियो संदेश भेजा। सदस्यों ने इस बात की खुशी जताई कि इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है जिससे लखनऊ की यह परंपरा पूरे विश्व में स्थापित हो सकती है। सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रशांत भाटिया ने कहा कि सभी लोग बड़े मंगल का ब्रांड एंबेसडर बन कर कार्य करें और इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हनुमान जी मंगल के देव हैं इनका पूरा चरित्र हमारे लिए आदर्श है और जहां भी यह भाव पहुंचेगा वहां पर पता वातावरण मंगलमाय हो जाएगा।

मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी ने बताया कि प्रारंभ में लिया गया लक्ष्य बहुत बड़ा प्रतीत हो रहा था लेकिन ईश्वर की प्रेरणा से मंगलमान टीम ने इस असंभव से कार्य को संभव करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए पूरी मंगलमार टीम एवं विशेषकर लखनऊ से बाहर के सदस्यों का समन्यवय कर रहे श्री राजीव अग्रवाल जी रोहित श्रीवास्तव नीरज तिवारी बधाई के पात्र हैं। कोरोना काल में जहां संकट रहा है वहीं दूसरी ओर मंगलमान अभियान ने सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है और इसी काल में यह अभियान लखनऊ से बाहर भी विस्तार ले रहा है। हालांकि इसकी शुरुआत पिछले वर्ष ही हो गई थी जब लखनऊ से बाहर अभियान के प्रयास से पहला भंडारा लखीमपुर में श्री एमपी दीक्षित द्वारा लगाया गया था। इस वर्ष लखनऊ से बाहर लगभग दर्जनों अस्थल पर बड़ा मंगल मनाने की संभावना है जिसमें सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया दुबई और देश के भीतर पटना जालौन उरई गोरखपुर जबलपुर गाजियाबाद दिल्ली मुंबई आदि प्रमुख रहेंगे।

Leave a Comment