बड़ा मंगल से जुड़े अनिवासी

आज का दिन बड़े मंगल की परंपरा में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है जब मंगल मान अभियान की वर्चुअल मीट में बड़े मंगल को विस्तार देने के उद्देश्य से देश विदेश के अनेकों भक्तजन जुड़े और बड़े मंगल की परंपरा को विश्वव्यापी करने का संकल्प लिये। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के संरक्षण में चलाए जा रहे मंगलमान अभियान का शुरू से उद्देश्य रहा है कि लखनऊ की इस परंपरा को लखनऊ से बाहर पूरे प्रदेश देश एवं विश्व में विस्तार दिया जाए। इसी क्रम में कोरोना काल के मध्य यह तय किया गया इस वर्ष लखनऊ से Read More