3rd बड़ा मंगल पर 30 केंद्रों पर भक्तो ने चखा ई-भंडारे का प्रसाद

आज दिनांक 15.06.2021 को मंगलमान अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे ई- भंडारे का प्रसाद लखनऊ के 30 केंद्रों पर वितरित किया गया। और साथ ही रविवार तक जिन आयोजकों ने पंजीकरण कराया था एवं प्रसाद के लिए आग्रह किया था उनके घर पर भी प्रसाद पहुचाया गया।

प्रसाद वितरण का यह कार्य प्रातः 9;00 बजे से शायं 8:00 तक चलता रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रशांत भाटिया, विभाग सह कार्यवाह श्री बृजेश पांडेय , संस्कार भारती के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री गणेश ताम्रकार, यूथ सिंधी क्लब के अध्यक्ष श्री तरुण बर्मानी एवं श्री दर्पण लखमानी, यूपी सिंघी अकादमी उपाध्यक्ष नानक चन्द जी, इतिहास संकलन समिति से ए पी श्रीवास्तव की उपस्थिति में भगवन की पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण का कार्य आरम्भ हुआ। प्रसाद मंगलमान कार्यकर्ताओ द्वारा शहर में पूर्व निर्धारित 27 केंद्रों पर के अतिरिक्त 3 और स्थानों पर भी बांटा गया जिसकी सूचना सभी आयोजकों को व्यक्तिगत रूप से एवं समाचार पत्रों के माध्यम से भी दे दी गयी थी। केंद्रों एवं आयोजकों के समन्वय का कार्य मंगलमान के भाग समान्यवको द्वारा अत्यन्त की कुशलता से किया गया और प्रयास रहा कि प्रसाद अधिक से अधिक जरुरतमंदो के मध्य बांटा जाये। इस बार के बड़े मंगल पर हनुमत भक्तों ने इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में पूर्ण समर्पण के साथ सहभागिता की।

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में मंगलमान आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं ई-भंडारा आयोजकों की इच्छा के अनुरूप प्रसाद का वितरण जरूरत मंद लोगों के बीच किए गया।

पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार शहर के पूर्व चयनित प्रमुख स्थानों पर प्रसाद का वितरण हुआ। इन स्थानों में एलडीए, आशियाना, आलमबाग, कृष्णा नगर, पारा, राजाजी पुरम, ऐशबाग, सिकंदरबाग, 1090, गोमती नगर, चिनहट, इंदिरा नगर, निशात गंज, विकास नगर आदि प्रमुख स्थलों पर प्रसाद वितरण का कार्य दिनभर चलता रहा जिसमे 5000 से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

ई-भंडारा आयोजकों द्वारा किए गए आग्रह के अनुरूप प्रसाद आयोजकों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई। इसके लिये सेवाभावी कार्यकर्ताओ ने आयोजकों के घर पर जाकर प्रसाद दिया जा रहा है।

महापौर के दिशा निर्देशन में ई- भंडारे में उन सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया जो नियम एवं गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

प्रसाद ग्रहण करने के पूर्व हाथों का सैनिटाइजेशन अवश्य कराया गया, जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं था, उनको मास्क प्रदान किया गया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया गया। 

इस पूरे आयोजन में विविध गतिविधियां ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी होती रही। आचार्य राज कुमार जी महाराज के नेतृत्व में पर्यावरण शुद्धि-कोरोना मुक्ति हेतु हनुमान चालीसा संग मंगल हवन एवं श्री सुरेश श्रीवास्तवा टीम द्वारा सुन्दर कांड पाठ का आयोजन ऑनलाइन किया गया। दिन 4 बजे से डिजिटल प्लेटफार्म पर “मंगलमान- सामाजिक समरसता का अभियान”
शीर्षक के अंतर्गत मंगल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रो0 सुशील पांडेय ने कोआर्डिनेट किया जिसमे अनेक गणमान्य लोगों की सहभागिता रही। आज की विशेषता यह रही कि इस अभियान के प्रयास से लखनऊ के बाहर हो रहे भंडारों को भी लाइव कनेक्ट किया गया। दिन में 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य एवं 3:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य आयोजकों को जोड़ा गया। इस अवसर पर मंगलमान अभियान का सन्देश भी डिजिटल फॉर्मेट में जारी किया गया।

मंगलमान अभियान का प्रयास है कि लखनऊ की यह श्रेष्ठ परंपरा पूरे राष्ट्र के लिए एक आदर्श स्थापित करें। ई-भंडारा से जुड़ने वाले हर आयोजक को सम्मान पत्र प्रदान किये जाने की योजना है। महापौर ने सभी प्रबुद्ध जनों से चौथे बड़ा मंगल से पूर्व होने वाले लखनऊ के बाहर के आयोजकों के सम्मलेन में लोगो को जोड़ने का आव्हान किया है। अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए वेबपोर्टल www.mangalman.in अथवा अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार से मोबाइल नंबर 9415755950 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment