आज दिनांक 15.06.2021 को मंगलमान अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे ई- भंडारे का प्रसाद लखनऊ के 30 केंद्रों पर वितरित किया गया। और साथ ही रविवार तक जिन आयोजकों ने पंजीकरण कराया था एवं प्रसाद के लिए आग्रह किया था उनके घर पर भी प्रसाद पहुचाया गया। प्रसाद वितरण का यह कार्य प्रातः 9;00 बजे से शायं 8:00 तक चलता रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रशांत भाटिया, विभाग सह कार्यवाह श्री बृजेश पांडेय , संस्कार भारती के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री गणेश ताम्रकार, यूथ सिंधी क्लब के अध्यक्ष श्री तरुण बर्मानी एवं श्री दर्पण Read More
प्रकृति ने बनाया; एक अद्भुत धरा को, नदियों से सजाया; पर्वतों की शृंखला को; पौधों से भरा था; फल-फूल भी लदा था, ऐसी सुसज्जित बगिया; मानव को मिला था प्रकृति ने बनाया;….. सूरज की ऊर्जा से सभी थे प्रफुल्लित; चाँद की शीतलता कर रही थी हर्षित; नदियों की कल कल, पवन की हलचल बारिश की अठखेलियों में, पौधे भी थे चंचल; प्रकृति ने बनाया’’’’’ युगों युगों में आया एक युग ये “कलयुग” स्वार्थ-जाल अपना, जब मानव ने बिछाया प्रकृति था अचंभित, धोखा हुआ ये भारी लाया था जिसे, देकर बौद्धिक क्षमता उसी ने वार करके, लम्बी है घात मारी ! Read More