Launching Event of Mangalman Abhiyan Website

मंगलमान अभियान की वेबसाइट लॉन्च

20.05.2019 को लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम मुख्यालय में लखनऊ की परंपरा बड़े मंगल को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए वेबसाइट लॉन्च किया।

मंगलमान आयोजन समिति की यह वेबसाइट बड़े मंगल के अवसर पर भंडारा प्याऊ लगाने वाले लोगों के लिए एक साथ जुड़ने का एक उचित प्लेटफार्म है। श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने इस अवसर पर सभी भक्तजनों को हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए इस परंपरा को और भी समृद्ध, सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य कर रही मंगलमान आयोजन समिति का विशेष आभार व्यक्त किया।

लखनऊ नगर निगम इस समिति के साथ मिलकर बड़े मंगल के आयोजन को सुचारू बनाने के लिए भक्तजनों का आवाहन भी किया।

इस अवसर पर मंगलमान आयोजन समिति के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी, राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष डॉ हरमेश चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह कार्यवाह श्री प्रशांत भाटिया, विश्व हिंदू परिषद प्रांत अधिकारी श्री ललित श्रीवास्तव, आर्ट ऑफ़ लिविंग से श्री गणेश ताम्रकार, गोमती नगर जनकल्याण समिति से डॉ राघवेंद्र शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सिंह, पतंजलि योगपीठ से श्री शेषनाथ सिंह, भारत विकास परिषद् से इं आर पी सिंह, डॉ अनूप मिश्र, श्री अनुज जी, श्री ऍम पी दीक्षित, श्री पंकज जी, धर्म जागरण समन्यवय से श्री राम शब्द पांडेय जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment