बड़ा मंगल के अवसर पर मंगलमान अभियान के अंतर्गत ई-भण्डारा आयोजकों की ऒर से लखनऊ में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
प्रसाद आपके पास मंगलमान द्वारा पहुचाया जायेगा।
आपसे अपेक्षा-
-प्रसाद स्वयं खाइये एवं इष्ट-मित्र, पास-पडोस को भी खिलाइये
-लखनऊ की बड़े मंगल की परंपरा को समृद्ध, सशक्त एवं विश्वव्यापी बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करे
यदि आप भी इस मंगलनेट का हिस्सा बनना चाहते है तो निम्न फॉर्म के माध्यम से अपना विवरण भेजे
https://forms.gle/Go7DDzzpo5WfZ7gi9
इस वितरण नेटवर्क में सेवारत भक्त एवं उनके क्षेत्रों का विवरण निम्नवत है