प्रथम बड़ा मंगल को प्रसाद वितरण का कार्य प्रातः 9 बजे महापौर जी के आवास से प्रारंभ किया जायेगा। वहां पर महापौर बजरंग बली की पूजा अर्चना करेगी और प्रसाद में मुख्य रूप से लाईया चना, गुड, बिस्क्युट, केला, बूंदी, आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा जायेगा। इसके साथ ही मास्क, सिनेटाइजर, ग्लब्स, हैंडवॉश जैसी वस्तुओं का वितरण भी होगा।
ई भण्डारा प्रसाद वाहन महापौर के आवास से निकल कर कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, सिंगार नगर, आलमबाग चौराहा, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, चारबाग़, हुसैनगंज, विधान सभा, नगर निगम कार्यालय, परिवर्तन चौक, हुनुमान सेतु मंदिर, आई टी चौराहा, कपूरथला, महानगर, बादशाह नगर, भूत नाथ, मुंशी पुलिया होते हुए पालीटेक्निक चैराहे पर पहुंचेगा जहां प्रथम बड़ा मंगल के कार्य का समापन होगा। प्रत्येक स्थान पर वहां आधा घंटे तक रहेगा और प्रसाद का वितरण किया जायेगा । इस प्रकार कुल मिलाकर 21 स्थानों पर आज भक्तो के मध्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा। हर केंद्र पर दो दो मंगलमान के कार्यकर्त्ता सेवा हेतु उपस्थित रहेगे।