मंगलमान अभियान के अंतर्गत सेवा भारती, लखनऊ महानगर के साथ मिलकर COVID-19 Helping Hands- मंगल संवाद का चौथा इंटरैक्टिव सत्र दिनांक 5 मई 2021, को शाम 5:00 बजे से ऑनलाइन माध्यम ज़ूम से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से डॉ0 वेद प्रकाश एवं पी जी आई के डॉ0 गौरव पांडेय ने परामर्श प्रदान किया।