दिनांक: 10 जून से 25 जून स्थान: ऑनलाइन प्रतिभागी: 9 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाएँ विभिन्न प्रदेशों से कार्यक्रम का विवरण: 1. उद्घाटन: मंगलमान समर कैंप (मंगलशाला) का आयोजन 10 जून से 25 जून के मध्य किया गया। नियमित रूप से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन सेशन में प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 2. स्वागत भाषण: मंगलशाला की कोऑर्डिनेटर ऐशिका मनु ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की जानकारी दी। 3. गतिविधियाँ: क्रिएटिव एक्टिविटी: प्रतिभागियों ने अपनी पसंद की कविता, कहानी लिखी या ड्राइंग बनाई। कुकिंग स्किल एक्टिविटी: बच्चों ने घर के काम करने और कुछ Read More
लखनऊ का बड़ा मंगल विश्व में लखनऊ की एक अलग ही पहचान दिलाता है। इस पहचान को परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए 77 साल की उम्र में भी नौजवानों को फुर्ती के साथ 2 माह का भंडारा लगाती है श्रीमती राधा मेहता। आज मंगलमान संयोजक डॉक्टर कुमार तिवारी ने श्रीमती मेहता एवम उनकी टीम का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो0 तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज श्रीमती मेहता एवम उनकी टीम को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। उनकी टीम मंगलमान आग्रह के अनुरूप भंडारे Read More