लखनऊ नगर निगम के जोन 8 खरिका वार्ड प्रथम शनि मन्दिर तेलीबाग मे जेठ माह के प्रथम बडे मंगल पर
यात्री जन कल्याण समिति के चार नव युवको ने आस्था मे स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए पार्षद पूनम मिश्रा ने पांच कूड़ेदान की ब्यवस्था कराई थी।
और मंगलमान के द्वारा की गई पहल की सराहना नगर निगम के पार्षद पूनम मिश्रा, पार्षद रामनरेश रावत एवं पीजीआई थाने कोतवाल धर्मपाल ने प्रशंसा किया।
अतिरिक्त:
कोविड़ और स्वच्छता को देते हुए छोटे पाण्डाल की चारो तरफ से बैरीकेडिंग की गई थी। एक हनुमान भक्त यात्री के हाथ से गिलास लेकर कूड़दान मे रखने का कार्य रहे थे।