समाधान-पर्यावरण,लखनऊ द्वारा निःशुल्क पौध वितरण

15 अगस्त :स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष के पुनीत अवसर पर समाधान-पर्यावरण,लखनऊ द्वारा, सात दिनों तक चलने वाली “प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी” के zoom webinar कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. दयानन्द लाल, सेवा निवृत्त IAS, द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता को पुष्पांजलि करके, आज अपरान्ह 12 बजे MIIC 93 जानकीपुरम, लखनऊ स्थित हाल में किया गया !

उद्घाटन के पश्चात श्री अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा संकलित “प्रकृति संरक्षण” नामक पुस्तिका का विमोचन भी श्री दया नन्द लाल, श्री कुमार मोदी, श्री यतीन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया !

प्रदर्शनी में चित्रों द्वारा कूड़ा प्रबंधन, जल के संरक्षण, संचयन तथा रीसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण की सफलता से चल रही प्रक्रियाओं द्वारा इनके महत्व को समझाने का प्रयास किया गया है साथ ही उनसे सम्बन्धित “प्रकृति संरक्षण” नामक पुस्तिका भी उपलब्ध है !

लगभग 25 प्रकार के औषधीय और घरेलू पौधों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है ! कलम, बीज तथा बल्ब द्वारा तैयार लगभग 500 पौधों को दिनांक 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक “संकल्प-पत्र” भर कर रु.11/- का पंजीकरण ke साथ निःशुल्क वितरण !

शुभ कामनाओं सहित,
अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सचिव
माधान-पर्यावरण,लखनऊ
9415842205

Leave a Comment