प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी on Zoom

75 वे स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर: समाधान-पर्यावरण,लखनऊ द्वारा, सात दिनों तक चलने वाली “प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी” का उद्घाटन, Zoom webinar पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ! उक्त प्रदर्शनी के उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रम सलग्न आमंत्रण पत्र के अनुसार होगा !

Zoom webinar कार्यक्रम को विशेषज्ञ एवं अनुभवी अधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाएगा !

Topic: Prakriti Sanrakshan Pradarshni
Time: Aug 15, 2021 01:15 PM India

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/82900295982?pwd=ZWJBcTJtVXJRR0lHUU9wNHhaYmVRZz09

Meeting ID: 829 0029 5982
Passcode: 308753

प्रदर्शनी एवम पौध वितरण आम जनता के लिए 7 दिन खुला रहेगा
दिनांक 15 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक तथा
दिनांक 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक) !

सभी से निवेदन है कि कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही

प्रदर्शनी का समापन 21 अगस्त,2021 को सायं 7 बजे किया जाएगा !

प्रदर्शनी में चित्रों द्वारा कूड़ा प्रबंधन, जल के संरक्षण, संचयन तथा रीसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण की सफलता से चल रही प्रक्रियाओं द्वारा इनके महत्व को समझाने का प्रयास किया गया है !

लगभग 25 प्रकार की औषधीय और घरेलू पौधों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है जिनके वितरण की भी व्यवस्था है !

सम्मान समारोह:

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चयनित 5 सेवा निवृत्त सैनिकों तथा 5 पर्यावरण प्रेमियों को “प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी गैलरी” के उद्घाटन के तुरंत बाद सम्मानित भी किया जाएगा !

नि:शुल्क पौध वितरण

जैसा ऊपर बताया गया है लगभग 25 प्रकार के औषधीय और डोमेस्टिक-घरेलू पौधों को भी प्रदर्शनी में समाहित किया गया है ! जिनका वितरण भी 7 दिनों (दिनांक 15 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक तथा दिनांक 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक) किया जाएगा जिसके लिए “संकल्प-पत्र” भर कर रु.11/- का पंजीकरण कराना अनिवार्य है,

कोरोना लहर पर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन तथा भीड़ भाड़ से बचने के लिए सभी पर्यावरण प्रेमियों से आग्रह है कि ऑन लाइन अपना नाम पता तथा अपने आने की तिथि, तथा समय मो.9415842205 पर whatsapp द्वारा सूचित कर हमें दिशा निर्देशों का पालन करने में सहयोग करें !

शुभ कामनाओं सहित,

अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सचिव
समाधान-पर्यावरण

Leave a Comment