ई-भंडारा करने वालों का होगा सम्मान

जेठ दूसरा बड़ा मंगल आज है। इस बार 1, 8, 15 ,22 को बड़े मंगल है। कोरोना काल में जब यह लग रहा था कि लखनऊ का यह महापर्व नहीं हो पाएगा ऐसे में मंगलमान समिति एवं नगर निगम मिलकर जो ई भंडारा का विकल्प प्रस्तुत किया है वह लखनऊ वासियों और खासकर बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजक करने वालों को एक सुन्दर विकल्प दे रहा है। इसकी घोषणा पिछले रविवार को लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने किया था। दूसरा मंगल आते-आते सैकड़ों लोगों ने इस बाबत जानकारी प्राप्त की और आज दूसरे मंगल पर लगभग 4 दर्जन Read More