मुंबई में भी मना पहला बड़ा मंगल २०२१

जेठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर मंगलमान अभियान के तहत लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर मंगल मान अभियान की टीम और लखनऊ नगर निगम द्वारा ई भंडारा मोबाइल वैन के जरिया लखनऊ के अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जैसे कि मंगलमान अभियान का लक्ष्य है हर दिन मंगल हो ,हर मंगल बड़ा मंगल हो ,बड़े मंगल से राष्ट्र मंगल हो और इस लखनऊ की प्राचीन प्रथा को प्रदेश के बाहर और देश विदेशों तक पहुंचाया जाए, इसी क्रम में इस वर्ष प्रथम बड़े मंगल पर प्रो.अनुप.बी.मिश्रा और उनकी बहन प्रीति.बी.मिश्रा के द्वारा मुंबई में भी बड़े Read More

युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री हनुमानजी

ज्येष्ठ मास का बड़ा पर्व बड़े मंगल की शुरूवात 1 जून से हो गयी है. कोरोना की वज़ह से पूरे शहर में इस वर्ष भी आम जन द्वारा प्रसाद वितरण नहीं हो पा रहा है. लेकिन पिछले वर्ष की ही भाँति इस वर्ष भी मंगलमान समिति के संयोजक डाॅ राम कुमार तिवारी और लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की सैकड़ों वर्ष पुराने बड़े मंगल के पर्व का जिम्मा उठाया है और ई भण्डारों के माध्यम से प्रसाद वितरण की सेवा दी जा रही है. बड़े मंगल को ई भण्डारा होता है और बाकी दिनों में डिजिटल मंचों पर Read More