लखनऊ में २०२० का बड़ा मङ्गल: पूजनविधि, ऐतिहासिक महत्त्व और मान्यतायें

वर्ष 2020 में १२ मई को प्रथम मङ्गलवार,१९ मई को द्वितीय,२६ मई को तृतीय एवं २ जून को चतुर्थ मङ्गलवार है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलों को ही बड़ा मङ्गल कहते हैं। ऐसी जनश्रुति व प्रमाण मिलते हैं कि हनूमानजी उन सात चिरजीवियों में से एक हैं जिन्हें अमर होने का वरदान प्राप्त है- अश्वत्थामा बलिर्व्यासो हनूमांश्च विभीषणः। कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः ॥ इस तरह श्री हनूमानजी विशेष रूप उन सात पवित्र देवताओं में से हैं सशरीर युगों-युगों से इस पृथ्वी पर विद्यमान हैं। ऐसे में बजरंगबली के इस पावन पर्व पर उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि Read More