भंडारे में प्रसाद के साथ पौधों का वितरण

दिनांक 18 जून 2019 को गीतापल्ली ढाल वीआईपी रोड पर लगे भंडारे पर प्रसाद के साथ-साथ पौधों का वितरण भी किया गया। यह भंडारा श्री हरीश श्रीवास्तव उनके भाई श्री विक्की श्रीवास्तव एवं मित्रमंडली के द्वारा आयोजित किया गया था। ध्यान देने की बात यह है जेष्ठ मास के चारों बड़े मंगल के बाद यह भंडारा आयोजित किया गया।

इस बाबत बात करने पर श्रीवास्तव कहते हैं कि जेठ मास के बड़े मंगल के अवसरों पर बहुत सारे लोग भंडारे लगाने लगे हैं जिससे पास पास में लगने वाले भंडारों की वजह से बहुत सारा प्रसाद बर्बाद हो जाता है इसलिए उन्होंने निर्णय किया कि उनका भंडारा बाद में लगाया जाएगा मंगल का भाव यही है कि सभी का शुभ हो सभी का मंगल हो इसलिए जिस मंगल को भी यह भाव उत्पन्न होगा वह अपने आप में बड़ा मंगल हो जाएगा जब उन्होंने यह बात अपने मित्र मंडली के सामने रखी तो सभी ने इसका समर्थन किया और इसीलिए उन लोगों का भंडारा बड़े मंगल के पश्चात लगा इस भंडारे में पर्यावरण बचाने का संदेश भी लोगों को दिया गया जल और अन्य की बर्बादी ना हो इसका भी सभी से आग्रह रहा पौधों का वितरण शाम 4:00 बजे से प्रारंभ हुआ और भक्तों ने बड़े ही मनोयोग से पौधों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। पौधों को प्रसाद के रूप में पाने की ललक बहुत सारे भक्तों पर दिखी।

मंगलमान अभियान को एक सार्थक पहल बताते हुए श्री विक्की श्रीवास्तव कहते हैं कि अभियान समय की मांग है और इससे सभी आयोजकों को जोड़ना चाहिए। बड़े मंगल का भाव प्रत्येक मंगल को प्रकट हो ऐसी अपने को व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए सभी आयोजकों को एक सूत्र में बांधकर इस मंगल के भाव को और विस्तार देने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Comment