11 जून के अभियान की महत्वपूर्ण बातें

-‌लखनऊ के प्रत्येक भाग में संचालित हुआ। चारो भागो में कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया

-‌लखनऊ से बहार बाराबंकी तक कार्यकर्ता गए

-‌फ़ैजाबाद से भी ऑनलाइन एंट्री प्राप्त हुई जो पोर्टल की सार्थकता को सिद्ध करता है

-‌कल के अभियान के पूर्व ही 60 भंडारे ऑनलाइन जुड़ चुके थे। अनुमानतः कल के अभियान में 200+ भंडारे जुड़े।

-‌आयोजकों में अभियान से जुड़ने की भावना दिखी। लोग स्वतः ही फोन कर जुड़ना चाह रहे हैं।

-‌जन सामान्य ने मंगलमान को सराहा और इसकी आवश्यकता को समय की मांग बताया।

-‌अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन के साथ ही सक्रियता रही।

-‌शहर में मंगलमान के माध्यम से भंडारों की स्वच्छता एवं व्यवस्था चर्चा का विषय बना। कई आयोजकों ने भंडारे का बाद स्वच्छता का वीडियो बना कर भी भेजा है। और अपने आयोजन के फोटोज भेज रहे है।

-‌मंगलमान समारोह में आने की आतुरता दिखी।

-‌नगर निगम के अधिकारियो ने भी मंगलमान के साथ सक्रिय भागीदारी की।

???????

बड़े मंगल से राष्ट्र मंगल

Leave a Comment